Atlee and Priya announcement
हैदराबाद, एजेंसियां। शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म जवान के निर्देशक एटली एक बार फिर खुशखबरी लेकर आए हैं। एटली जल्द ही दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। उन्होंने 20 जनवरी 2026 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी प्रिया एटली के साथ मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कर यह खुशखबरी फैंस के साथ साझा की। तस्वीरों में प्रिया का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है, वहीं उनके बेटे मीर भी माता-पिता के साथ दिखाई दे रहे हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट से दी खुशखबरी
एटली और प्रिया ने एक संयुक्त इंस्टाग्राम पोस्ट में चार खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। सभी तस्वीरों में कपल व्हाइट आउटफिट में नजर आ रहा है। एक तस्वीर में प्रिया टी-शर्ट उठाकर बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं, जबकि अन्य तस्वीरों में एटली और प्रिया का रोमांटिक अंदाज देखने को मिला। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “हमारे घर में एक और नया मेंबर आने वाला है। हम दोबारा माता-पिता बनने जा रहे हैं। आपके प्यार, आशीर्वाद और दुआओं की जरूरत है।”
सेलेब्स और फैंस की बधाइयों की बारिश
इस खुशखबरी के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया। सामंथा रुथ प्रभु, कीर्ति सुरेश, कल्याणी प्रियदर्शन सहित कई सेलेब्रिटीज़ ने कपल को शुभकामनाएं दीं। कीर्ति सुरेश ने लिखा, “मेरे डार्लिंग्स को ढेर सारी बधाई।” वहीं फैंस ने भी रेड हार्ट और शुभकामनाओं वाले कमेंट्स से पोस्ट भर दी।
2022 में बने थे पहली बार माता-पिता
एटली और प्रिया ने साल 2014 में शादी की थी। 31 जनवरी 2022 को दोनों पहली बार माता-पिता बने थे और उनके बेटे का नाम मीर है। खास बात यह है कि जब कपल ने दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की, तब मीर अपने चौथे जन्मदिन के करीब हैं।
वर्कफ्रंट पर एटली
वर्कफ्रंट की बात करें तो एटली इन दिनों अल्लू अर्जुन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म AA26XA6 पर काम कर रहे हैं। निजी और प्रोफेशनल दोनों ही मोर्चों पर एटली के लिए यह वक्त बेहद खास साबित हो रहा है।

