Battle of Galwan
मुंबई, एजेंसियां। सलमान खान स्टारर वॉर ड्रामा ‘बैटल ऑफ गलवान’ का पहला गाना ‘मातृभूमि’ रिलीज होते ही दर्शकों के दिलों में उतर गया है। फिल्म की रिलीज से पहले यह गीत सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। गाने के बोल न सिर्फ भावनात्मक हैं, बल्कि हर शब्द देश के प्रति समर्पण और त्याग की भावना को मजबूती से उभारता है।
अटल बिहारी वाजपेयी की कविताओं से मिली प्रेरणा
इस गीत की सबसे खास बात इसका गहरा वैचारिक कनेक्शन है। ‘मातृभूमि’ के बोल दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की ओजस्वी कविताओं और प्रेरणादायक भाषणों से प्रेरित हैं। अटल जी के शब्दों में हमेशा राष्ट्रप्रेम, आत्मसम्मान और मानवीय संवेदना की झलक मिलती थी, वही भाव इस गीत में भी साफ दिखाई देता है।
शब्द, संगीत और आवाज़ का दमदार संगम
गीत के बोल समीर अनजान ने लिखे हैं, संगीत हिमेश रेशमिया ने दिया है, जबकि अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल की भावपूर्ण आवाज़ों ने इसे और भी असरदार बना दिया है। यह संयोजन गीत को सिर्फ एक म्यूजिकल ट्रैक नहीं, बल्कि एक अनुभव बना देता है।
सैनिक के जीवन का भावनात्मक चित्रण
‘मातृभूमि’ के वीडियो में सलमान खान एक भारतीय सेना अधिकारी के किरदार में नजर आते हैं, वहीं चित्रांगदा सिंह उनकी पत्नी की भूमिका निभा रही हैं। गाने में एक सैनिक के निजी जीवन और सीमा पर उसके संघर्ष को समानांतर दिखाया गया है। परिवार के साथ बिताए गए शांत पल और दूसरी ओर गलवान घाटी की कठोर परिस्थितियां, यह विरोधाभास गीत को और अधिक मार्मिक बनाता है।
फिल्म की पृष्ठभूमि और रिलीज
‘बैटल ऑफ गलवान’ साल 2020 में भारत-चीन के बीच हुए गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है, जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे। अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बनी यह फिल्म 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म न सिर्फ एक युद्ध की कहानी है, बल्कि देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि भी है।












