Arijit Singh: लंदन कॉन्सर्ट में अरिजीत सिंह का शो बीच में रुका, ‘सैयारा’ अधूरा रह गया

Anjali Kumari
2 Min Read

Arijit Singh in London concert:

लंदन, एजेंसियां। भारतीय सिंगर अरिजीत सिंह का हालिया लंदन कॉन्सर्ट एक नाटकीय मोड़ पर आकर अधूरा रह गया। अरिजीत जब अपनी भावुक प्रस्तुति ‘सैयारा’ गा रहे थे, तब स्टेडियम प्रशासन ने रात 10:30 बजे के कर्फ्यू के कारण शो बीच में रोक दिया और बिजली काट दी। नतीजतन, अरिजीत न तो गाना पूरा कर पाए और न ही श्रोताओं को उचित विदाई दे सके।

Arijit Singh in London concert: क्या हुआ उस रात

लंदन के स्टेडियम में हजारों प्रशंसक अरिजीत की आवाज में डूबे हुए थे। जैसे ही कर्फ्यू का समय आया, आयोजकों को सख्त कदम उठाना पड़ा। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि अरिजीत अपने प्रदर्शन के बीच में ही रुक गए।

Arijit Singh in London concert: फैंस की प्रतिक्रिया

इंस्टाग्राम पेज @thewhatup ने वीडियो साझा करते हुए बताया कि कई फैंस निराश हुए, जबकि कुछ यूजर्स ने ब्रिटेन के कड़े ध्वनि नियंत्रण नियमों की सराहना की। एक यूजर ने लिखा, “समय की पाबंदी का सम्मान अद्भुत है,” जबकि दूसरे ने कहा कि आयोजकों को पहले से बेहतर तैयारी करनी चाहिए थी।

Arijit Singh in London concert: ग्लोबल स्टारडम के बीच झटका

यह घटना ऐसे समय में हुई जब अरिजीत सिंह ग्लोबल म्यूजिक सीन में छाए हुए हैं। जुलाई में उन्होंने स्पॉटिफाई पर टेलर स्विफ्ट को पीछे छोड़ते हुए दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले कलाकार का खिताब पाया। जून में उन्होंने ब्रिटिश सिंगर एड शीरन के साथ मिलकर हिट सिंगल ‘सफायर’ रिलीज किया था, जिसमें शाहरुख खान का कैमियो भी था।

इसे भी पढ़ें

The Bengal Files: विवेक अग्निहोत्री ने खोली बंगाल की फाइल्स, हिम्मत हो तो देखें


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं