Social media trolling
मुंबई, एजेंसियां। ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान के एक बयान को लेकर चल रहे विवाद के बीच अब उनके परिवार की प्रतिक्रिया सामने आई है। लगातार हो रही आलोचना और अपमानजनक टिप्पणियों से आहत होकर रहमान की बेटियों खतीजा और रहीमा ने सोशल मीडिया के जरिए पिता के समर्थन में खुलकर आवाज उठाई है। दोनों ने ट्रोल करने वालों के खिलाफ एक सख्त पोस्ट को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है।
कैलाश मेनन के पोस्ट को किया री-शेयर
मलयालम म्यूजिक कंपोजर कैलाश मेनन ने एआर रहमान के समर्थन में एक लंबा नोट लिखा था, जिसमें उन्होंने साफ कहा कि किसी से असहमत होना अलग बात है, लेकिन सार्वजनिक अपमान और गाली-गलौज पूरी तरह गलत है। इसी पोस्ट को रहमान की बेटियों ने री-शेयर कर अपना समर्थन जताया। खतीजा रहमान ने पोस्ट पर ताली, आग और “100%” जैसे इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी, जबकि रहीमा ने भी इसे अपनी स्टोरी में साझा किया।
‘असहमति हो सकती है, अपमान नहीं’
कैलाश मेनन ने अपने पोस्ट में लिखा कि रहमान को अपने अनुभव और भावनाएं व्यक्त करने का पूरा अधिकार है। उन्होंने आरोप लगाया कि असहमति के नाम पर अब मामला हेट स्पीच, चरित्र हनन और गाली-गलौज तक पहुंच गया है। उनके मुताबिक, किसी कलाकार की राय से असहमत होना लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन उसे ‘शर्म’ कहना या उसकी नीयत पर सवाल उठाना नफरत फैलाने जैसा है।
बेटी खतीजा का भावुक संदेश
खतीजा ने एक अलग नोट में उन दोस्तों और शुभचिंतकों का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने इस मुश्किल वक्त में उनका हालचाल पूछा। उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि ऐसा निस्वार्थ प्रेम करने वालों को कई गुना आशीर्वाद मिले।
कलाकार की गरिमा पर सवाल
इस पूरे विवाद ने एक बार फिर सोशल मीडिया ट्रोलिंग और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बहस छेड़ दी है। रहमान की बेटियों का यह कदम साफ संदेश देता है कि आलोचना स्वीकार्य है, लेकिन सम्मान की सीमा लांघना नहीं।












