The Taj Story X Review:
नई दिल्ली, एजेंसियां। विश्व प्रसिद्ध ताजमहल की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ आज शुक्रवार (31 अक्तूबर 2025) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। परेश रावल अभिनीत इस ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। रिलीज के कुछ ही घंटों बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं तेजी से वायरल हो रही हैं।
नेटिजंस ने दी पॉजिटिव प्रतिक्रिया
फिल्म देखने के बाद कई यूजर्स ने इसे “झूठ के खिलाफ सच की एक दिलचस्प कहानी” बताया है। एक यूजर ने लिखा – “इस फिल्म को निष्पक्ष होकर देखिए, इसमें इतिहास का नया दृष्टिकोण दिखाया गया है।” वहीं, एक अन्य ने फिल्म के डायलॉग का हवाला देते हुए लिखा – “सच दब सकता है, मिट नहीं सकता।”
कुछ लोगों ने इसे “प्रमोशनल फिल्म” कहा, लेकिन अधिकांश दर्शक परेश रावल के अभिनय और फिल्म की कहानी से प्रभावित नजर आए।
कहानी और निर्देशन
‘द ताज स्टोरी’ को तुषार अमरीश गोयल ने लिखा और निर्देशित किया है, जबकि इसका निर्माण सुरेश झा ने किया है। फिल्म में परेश रावल के साथ जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, नमित दास और स्नेहा वाघ जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म ऐतिहासिक और सांस्कृतिक तथ्यों को आधुनिक नजरिए से जोड़ती है और दर्शकों को सोचने पर मजबूर करती है कि इतिहास के पीछे की सच्चाई क्या थी।
फैंस की राय
अधिकांश दर्शकों ने फिल्म को “इमोशन, तथ्य और शानदार परफॉर्मेंस का मिश्रण” बताया है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इसे परेश रावल के करियर की बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक बताया।कुल मिलाकर, ‘द ताज स्टोरी’ रिलीज के पहले ही दिन फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई है और इसे “सच बनाम अफवाह की कहानी” के रूप में देखा जा रहा है।
इसे भी पढ़ें
अक्षय की मूवी ‘भूत बंगला’ की शूटिंग हुई शुरू, जानिए कब होगी रिलीज ?



