Mahhi Vij:
मुंबई, एजेंसियां। टीवी एक्ट्रेस माही विज की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। ‘बालिका वधू’ और ‘लागी तुझसे लगन’ जैसे लोकप्रिय टीवी शोज़ में काम कर चुकी माही को तेज बुखार और कमजोरी के कारण मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। माही के पब्लिसिस्ट अवंतिका सिन्हा ने बताया कि एक्ट्रेस की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन डॉक्टरों ने कुछ टेस्ट करने की सलाह दी है।
माही विज ने खुद अस्पताल से एक तस्वीर साझा की:
माही विज ने खुद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अस्पताल से एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वो विंटर वियर में दिखाई दे रही हैं और काफी थकी व कमजोर लग रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक और फोटो पोस्ट की जिसमें कई दवाइयां नजर आ रही थीं और कैप्शन लिखा था- “बीमार।” यह तस्वीर सामने आने के बाद फैंस और दोस्तों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
हाल ही में माही अपने पति और अभिनेता जय भानुशाली से तलाक की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में थीं। दोनों के अलग होने की खबरों ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी। हालांकि, माही की एक करीबी दोस्त ने बताया कि “दोनों के बीच रिश्ता आपसी सम्मान पर टिका है, और माही जय से कोई एलिमनी नहीं मांगेंगी।”
इन अफवाहों पर माही ने दी प्रतिक्रिया:
माही विज ने खुद भी इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मुझे समझ नहीं आता कि एलिमनी क्या होती है। यह उसका (जय का) कमाया हुआ पैसा है। मैं मानती हूं कि महिलाओं को खुद काम करना चाहिए और अपनी पहचान बनानी चाहिए।”
इस बीच, माही विज 9 साल बाद टीवी पर अपनी वापसी की तैयारी कर रही हैं। वह जल्द ही ‘सहर’ नामक शो में नजर आएंगी, जिसमें वे मां का किरदार निभा रही हैं। फिलहाल, फैंस उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं और सोशल मीडिया पर उनके लिए दुआएं मांग रहे हैं।
इसे भी पढ़ें

