Kantara: Chapter 1:
हैदराबाद, एजेंसियां। तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया साझा की और इसे “माइंड ब्लोइंग” बताया। उन्होंने फिल्म की कहानी, अभिनय और तकनीकी पक्ष की खूब सराहना की।
‘कांतारा: चैप्टर 1’
‘कांतारा: चैप्टर 1’ 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुई थी और रिलीज के बाद से लगातार दर्शकों और क्रिटिक्स का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। यह पौराणिक ड्रामा अपनी जादुई कहानी, दमदार वीएफएक्स और शानदार अभिनय के लिए चर्चा में है। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 23 दिनों में 565.4 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है, जबकि वर्ल्डवाइड कमाई 781.6 करोड़ रुपए तक पहुँच चुकी है। 125 करोड़ के बजट वाली यह फिल्म वर्ड ऑफ माउथ के आधार पर ब्लॉकबस्टर बन चुकी है।
अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “कल रात #Kantara देखी. वाह, क्या ही माइंड ब्लोइंग फिल्म है! इसे देखते हुए मैं मंत्रमुग्ध हो गया था। लेखक, निर्देशक और अभिनेता के रूप में @shetty_rishab garu का प्रदर्शन अविश्वसनीय है। उन्होंने हर कला में उत्कृष्टता दिखाई है।”
उन्होंने फिल्म के मुख्य कलाकारों की तारीफ
उन्होंने फिल्म के मुख्य कलाकारों रुक्मिणी, जयाराम, गुलशन देवैया और अन्य का भी अभिनय सराहा। इसके अलावा तकनीकी टीम को भी बधाई दी। उन्होंने संगीतकार @AJANEESHB, सिनेमैटोग्राफर #AravindSKashyap, आर्ट डायरेक्टर @DharaniGange91 और स्टंट कोऑर्डिनेटर #ArjunRaj की मेहनत की तारीफ की। निर्माता @VKiragandur और पूरी @hombalefilms टीम को भी उन्होंने शुभकामनाएं दीं।अल्लू अर्जुन के इस पोस्ट ने फिल्म के प्रशंसकों में उत्साह और बढ़ा दिया है। उनके अनुसार ‘कांतारा: चैप्टर 1’ न केवल मनोरंजन करती है बल्कि दर्शकों को गहराई में सोचने पर भी मजबूर करती है।फिल्म की सफलता और अल्लू अर्जुन की तारीफ से यह साफ है कि ‘कांतारा: चैप्टर 1’ भारतीय सिनेमा में एक यादगार ब्लॉकबस्टर बन चुकी है।
इसे भी पढ़ें
