Ek Deewane Ki Deewaniyat:
मुंबई, एजेंसियां। ‘सनम तेरी कसम’ फेम हर्षवर्धन राणे ने हाल ही में दिवाली के मौके पर अपनी नई फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया। फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और महज चार दिनों में इसने लगभग 25 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया, जिससे बजट भी वसूल हो गया।
अब गैंगस्टर बनेगे हर्षवर्धन राणे
इसके बाद अब खबरें आ रही हैं कि हर्षवर्धन राणे एक गैंगस्टर ड्रामा प्रोजेक्ट के लिए टीवी और फिल्म निर्माता एकता कपूर के साथ बातचीत कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार यह फिल्म दुबई के ग्लैमरस और चकाचौंध भरे बैकग्राउंड पर आधारित होगी। स्क्रिप्ट में ज़बरदस्त एक्शन, क्राइम ड्रामा और कॉम्प्लैक्स किरदार शामिल हैं। एकता कपूर का मानना है कि हर्षवर्धन इस रोल के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं।
हर्षवर्धन का नया अवतार देखने को मिलेगा
हर्षवर्धन का किरदार इस फिल्म में गैंगस्टर का इमोशनल और टफ साइड दिखाएगा, जो दर्शकों के लिए उनके नए अवतार को पेश करेगा। अगर यह प्रोजेक्ट पूरा होता है, तो यह हर्षवर्धन के करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है और उन्हें इंटेंस रोमांटिक फिल्मों से अलग नए जॉनर में पोजिशन देगा।हालांकि, अभी तक एकता कपूर और हर्षवर्धन ने इस प्रोजेक्ट को आधिकारिक तौर पर कंफर्म नहीं किया है।
एकता कपूर का वर्क फ्रंट
वहीं एकता कपूर अन्य प्रोजेक्ट्स जैसे ‘रागिनी एमएमएस 3’ और एक पौराणिक थ्रिलर पर भी काम कर रही हैं। इस नए गैंगस्टर ड्रामा के साथ हर्षवर्धन राणे दर्शकों को एक नया अवतार दिखाने को तैयार हैं, जो उनकी एक्टिंग रेंज को और व्यापक बना सकता है।इस तरह हर्षवर्धन राणे की फिल्मी यात्रा रोमांटिक ड्रामा से लेकर क्राइम-एक्शन तक फैली नजर आ रही है, जो उनके करियर में एक नया अध्याय खोल सकती है।
इसे भी पढ़ें
Ek Deewane Ki Deewaniyat Review: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म को मिले मिक्स रिव्यू
इसे भी पढ़े:
- Thalapathy Vijay’s: थलपति विजय के बेटे जेसन की डेब्यू फिल्म ‘सिग्मा’ का पोस्टर हुआ जारी
- Divya Dutta in Ujjain: दिव्या दत्ता ने उज्जैन में किए बाबा महाकाल के भव्य दर्शन, भक्ति में लीन नजर आईं
- Dharmendra health: 89 वर्षीय धर्मेंद्र की बिगड़ी सेहत, उम्र से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती



