Bigg Boss 19:
मुंबई, एजेंसियां। ‘बिग बॉस 19’ से हाल ही में बाहर हुए बसीर अली ने शो से निकलते ही बड़ा धमाका कर दिया है। उन्होंने शो के मेकर्स, कंटेस्टेंट्स और गेम की सच्चाई पर खुलकर बात की। अमर उजाला डिजिटल से खास बातचीत में बसीर ने कहा कि घर के अंदर सब कुछ उतना रियल नहीं था, जितना दिखाया गया।
“मुझे नहीं लगता कि ऑडियंस ने कम वोट दिए”
बसीर ने अपने एविक्शन (Eviction) पर कहा, “मुझे अब तक यकीन नहीं होता कि मैं बाहर हो गया। मुझे नहीं लगता कि ऑडियंस ने मुझे कम वोट दिए। मैंने ईमानदारी से खेला, लेकिन रियलिटी शो में कई बार ‘नैरेटिव’ जीत जाता है, ‘रियलिटी’ नहीं।” उन्होंने इशारों में कहा कि मेकर्स का फैसला पहले से तय था और वे कुछ चेहरों को आगे बढ़ाना चाहते थे।
नेहल से अफेयर नहीं, सिर्फ दोस्ती
बसीर ने साफ किया कि उनका और नेहल चुडासमा का कोई अफेयर नहीं था। “लोगों ने एक क्लिप देखकर पूरी कहानी बना दी। हम बस एक-दूसरे को समझने की कोशिश कर रहे थे। जब नेहल ने फीलिंग्स की बात की, तो मैंने उसे नजरअंदाज नहीं किया, लेकिन हमारे बीच सिर्फ दोस्ती थी।”
तान्या घर की सबसे बड़ी मैनिपुलेटर
तान्या मित्तल पर निशाना साधते हुए बसीर बोले, “तान्या बहुत चालाक खिलाड़ी है। वो जानती है कि कब रोना है, कब बोलना है, कब ड्रामा करना है। कैमरे के लिए सब करती है। उसकी हर हरकत प्लान्ड होती है। वो अच्छी परफॉर्मर है, लेकिन सच्ची नहीं।”
“मेरे खिलाफ प्लानिंग की गई थी”
बसीर का दावा है कि घर के अंदर उनके खिलाफ प्लानिंग हुई। उन्होंने कहा, “बाहर आने के बाद जब मैंने देखा कि कुछ लोग पहले से मेरे एविक्शन की बात कर रहे थे, तो समझ आया कि सब कुछ पहले से तय था। लेकिन अब मैं किसी से नाराज नहीं हूं। मैं माफ करने वाला इंसान हूं।”
मैं ट्रॉफी का असली हकदार था
मैं मानता हूं कि मैंने ट्रॉफी के लिए सबसे ईमानदारी से खेला। लेकिन जिन लोगों को शो में आगे बढ़ाना था जैसे तान्या, गौरव खन्ना और अमाल मलिक उनके लिए माहौल पहले से तैयार था।”
“सलमान सर बायस्ड नहीं हैं”
बसीर ने सलमान खान की तारीफ की। “सलमान सर बहुत ईमानदार और निष्पक्ष इंसान हैं। उन्होंने कभी बायस्ड बिहेवियर नहीं किया। एक बार उन्होंने मेरे आउटफिट की तारीफ की थी वो मेरे लिए स्पेशल पल था।”
“मुझे स्ट्रॉन्ग और इंडिपेंडेंट पार्टनर चाहिए”
बसीर ने अपनी पर्सनल लाइफ पर कहा, “मैं चाहता हूं कि मेरी पार्टनर आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी हो, जो मुश्किल वक्त में मेरा साथ दे। शादी का सपना है, लेकिन अभी वक्त नहीं आया।” “मेरा सफर छोटा था, लेकिन मैंने हर पल दिल से खेला। कोई पछतावा नहीं है। मैं सिर ऊंचा रखकर निकला हूं, और यही मेरी असली जीत है।”
जानकारी के लिए बता दें:
हाल ही में बसीर अली और नेहल चुडासमा दोनों को एक साथ ‘बिग बॉस 19’ से बाहर कर दिया गया है। बसीर के बाहर होने से फैन्स हैरान हैं, जबकि नेहल के एविक्शन को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
इसे भी पढ़ें
Bigg Boss 19: सलमान खान ने मालती चाहर को लगाई कड़ी फटकार, कहा- ‘अगली बार कपड़े पहनकर बात करना’



