Fahadh Faasil Birthday Special: फ्लॉप डेब्यू के बाद अमेरिका गए, फिर लौटकर ऐसे चमकी किस्मत

Anjali Kumari
2 Min Read

Fahadh Faasil Birthday Special:

तिरुवनंतपुरम, एजेंसियां। साउथ सिनेमा के शानदार अभिनेता फहाद फासिल 8 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। आज इंडस्ट्री में उनका नाम टॉप एक्टर्स में गिना जाता है, लेकिन उनका यह सफर आसान नहीं रहा।

फ्लॉप डेब्यू से अमेरिका तक

फहाद फासिल के पिता फाजिल खुद एक नामचीन फिल्ममेकर हैं। उन्होंने ही 2002 में अपने बेटे को फिल्म Kaiyethum Doorath से लॉन्च किया था। रोमांटिक इस फिल्म में फहाद ने निकिता ठुकराल के साथ काम किया, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई। साथ ही, फहाद की एक्टिंग की भी जमकर आलोचना हुई। इस असफलता से आहत होकर फहाद ने एक्टिंग छोड़ दी और अमेरिका चले गए। उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 20 साल थी। अमेरिका में उन्होंने पढ़ाई और खुद पर काम किया।

वापसी और स्टारडम की चढ़ती सीढ़ी

करीब सात साल बाद, 2009 में फहाद ने मलयालम फिल्म Kerala Cafe से इंडस्ट्री में दोबारा कदम रखा। इस बार उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों और क्रिटिक्स का दिल जीतना शुरू किया। 2011 में आई फिल्म Chaappa Kurishu ने फहाद की किस्मत ही बदल दी। इस फिल्म में उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड मिला। इसके बाद उन्होंने 22 Female Kottayam, Indian Rupee, Trance, Super Deluxe, C U Soon जैसी कई शानदार फिल्मों में दमदार अभिनय किया।

ब्लॉकबस्टर फिल्में और मौजूदा प्रोजेक्ट्स

हाल ही में फहाद को Aavesham और Pushpa 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में देखा गया, जिनकी कमाई ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। आने वाले समय में वो Odum Kuthira Chaadum Kuthira, Don’t Trouble The Trouble और कराटे चंद्रन जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।

इसे भी पढ़ें

Malaika Arora: बिना फिल्मों के भी करोड़ों की मालकिन! जानिए मलाइका अरोड़ा की कमाई के राज


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं