Aamir Khan’s mother:
मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ इन दिनों एक खास वजह से चर्चा में है। इस फिल्म के साथ आमिर खान की 90 वर्षीय मां ज़ीनत खान अपना फिल्मी डेब्यू करने जा रही हैं। खास बात यह भी है कि फिल्म में आमिर की बहन निखत खान भी नजर आएंगी।
Aamir Khan’s mother: 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
आर.एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित और आमिर खान प्रोडक्शन के बैनर तले बनी यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आमिर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनकी मां को फिल्म में शामिल करने की कोई योजना नहीं थी। लेकिन एक दिन अचानक उन्होंने शूटिंग पर आने की इच्छा जताई।
“अम्मी ने सुबह फोन किया और पूछा, ‘कहां शूटिंग हो रही है? हमको भी आना है।’ मैंने उनके लिए गाड़ी भेजी और बहन निखत उन्हें व्हीलचेयर पर लेकर आईं।” यह एक शादी का गाना था, जिसे देखकर उनकी मां काफी खुश थीं। तभी निर्देशक आर.एस. प्रसन्ना ने आमिर से अनुरोध किया कि क्या उनकी मां को एक कैमियो रोल में शामिल किया जा सकता है। “मैं डर रहा था कि अम्मी मानेंगी नहीं, लेकिन जब मैंने पूछा तो उन्होंने तुरंत कहा, ‘ठीक है।’ मैं चौंक गया।”
Aamir Khan’s mother: आमिर की मां भी आएंगी नजर
आमिर ने बताया कि यह पहली बार है जब उनकी मां किसी फिल्म का हिस्सा बनी हैं। इसके अलावा उनकी बहन निखत खान भी एक छोटे रोल में दिखेंगी। यह फिल्म आमिर के लिए केवल एक पेशेवर प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि एक भावनात्मक अनुभव बन गई है क्योंकि इसमें उनकी मां और बहन दोनों शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें
आमिर खान के घर पहुंचे सलमान-शाहरुख, आमिर के 60वें बर्थडे से पहले किया सेलिब्रेट