Coolie Movie: कूली’ में धमाका करेंगे आमिर खान, रजनीकांत संग क्लाइमेक्स में मचाएंगे तहलका

Anjali Kumari
2 Min Read

Coolie Movie:

हैदराबाद, एजेंसियां। साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कूली’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में आमिर खान का भी एक खास कैमियो रोल है, जिसे लंबे समय तक छुपाकर रखा गया था। अब इस राज़ से पर्दा उठ चुका है और फिल्म के निर्देशक लोकेश कनगराज ने खुद इस पर खुलकर बात की है।

आमिर खान निभाएंगे एक्शन से भरपूर कैमियो रोल

फिल्म ‘कूली’ में आमिर खान ‘दाहा’ नाम के किरदार में नजर आएंगे, जो पूरी तरह एक्शन से भरा होगा। उनका किरदार रजनीकांत के साथ एक हाई-वोल्टेज क्लाइमेक्स सीन में दिखाई देगा। पोस्टर में आमिर खान का पहला लुक सामने आने के बाद यह कन्फर्म हो गया है।

क्यों छुपाया गया आमिर खान का रोल?

डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने एक इंटरव्यू में बताया कि आमिर खान और फिल्ममेकर्स ने शुरुआत में इस कैमियो को सीक्रेट रखने की पूरी कोशिश की थी। यहां तक कि शूटिंग को भी एक सीक्रेट लोकेशन पर किया गया ताकि मीडिया को भनक न लगे। लेकिन जब आमिर अपनी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ के प्रमोशन में बिज़ी थे, तब उनसे इस बारे में लगातार सवाल किए जाने लगे।

खुद आमिर ने कहा- अब और नहीं छुपा सकता

इन सवालों के दबाव में आकर आमिर खान ने खुद निर्देशक से कहा कि अब इसे छिपाना मुश्किल हो रहा है। इसके बाद फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया गया जिसमें आमिर का किरदार आधिकारिक तौर पर सामने आया।

14 अगस्त को होगी फिल्म रिलीज

‘कूली’ में रजनीकांत के साथ संजय दत्त, नागार्जुन, उपेंद्र, श्रुति हासन और सत्यराज जैसे सितारे भी नजर आएंगे। फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आमिर खान ने यह रोल बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही स्वीकार किया क्योंकि वह खुद रजनीकांत के बहुत बड़े फैन हैं। यह कैमियो बॉलीवुड और साउथ दोनों इंडस्ट्री के फैंस के लिए एक सरप्राइज़ पैकेज साबित हो सकता है।

इसे भी पढ़ें

‘रणबीर पहले पिता हैं, फिर अभिनेता’ – रामायण की कौशल्या ने खोले दिल के राज

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं