कॉपीराइट के लिए आमने-सामने हुए डायरेक्टर-प्रोड्यूसर
मुंबई, एजेंसियां। 2016 में रिलीज हुई फिल्म सनम तेरी कसम री-रिलीज में बॉक्स ऑफिस में अच्छा कलेक्शन कर रही है। इसी बीच फिल्म का सीक्वल विवादों में आ गया है। दरअसल, कुछ समय पहले ही सनम तेरी कसम के डायरेक्टर्स राधिका राव और विनय सप्रू ने इंटरव्यू में सनम तेरी कसम 2 बनाने का ऐलान किया था।
इस पर अब फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने नाराजगी जाहिर की है, क्योंकि वो पहले ही 2024 में सीक्वल की अनाउंसमेंट कर चुके हैं। उनका कहना है कि प्रोड्यूसर होने के नाते फिल्म के राइट्स उनके पास हैं और उनके बिना फिल्म नहीं बनेगी।
अब तक डायरेक्टर तय नहीः मुकुट
सनम तेरी कसम के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने सीक्वल विवाद पर बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में कहा, मैं फिल्म सनम तेरी कसम का प्रोड्यूस हूं और फिल्म के आईपी मेरे पास हैं। तो इस फिल्म का सीक्वल, प्रीक्वल या रीमेक बनाने के राइट्स भी मेरे ही पास हैं। मैंने सितंबर 2024 में हर्षवर्धन के साथ इसके सीक्वल की अनाउंसमेंट की थी।
जहां तक डायरेक्टर्स (विनय सप्रू और राधिका राव) की बात है तो मेरा उनसे कोई डिस्कशन नहीं हुआ है। वो न मुझसे मिले न उन्होंने इस बारे में बात की। मैंने अब तक फिल्म का डायरेक्टर तय नहीं किया है।
इसे भी पढ़ें
फिल्म ‘छावा’ में किस अभिनेत्री ने निभाई संभाजी का दाई मां किरदार ?