रायपुर। छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर आ रही है। यहां पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में चार नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है।
साथ ही 7 नक्सली घायल भी हुए हैं। राज्य के बीजापुर के जंगलों में यह मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों की टीम बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गंगालूर इलाके में गई थी।
इसी दौरान सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। बता दें कि बस्तर में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा।
इसे लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है।
इसी ऑपरेशन के तहत सुरक्षाबलों की टीम बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गंगालूर इलाके में गई थी।
इसी दौरान सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी।
सुरक्षाबलों की जवाबी फायरिंग में चार नक्सली मौके पर ही ढेर हो गये। इसके अलावा सात नक्सली गोली लगने से घायल हो गये हैं।
बताते चलें कि बस्तर लोकसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। चुनाव से पहले जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर है।
चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसे भी पढ़ें
भ्रामक विज्ञापन मामलाः बाबा रामदेव ने सुप्रीम कोर्ट से मांगी माफी