खूंटी : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने गुरूवार को अपने संसदीय क्षेत्र खूंटी के दियांकेल, तोरपा में खादी और ग्रामोद्योग आयोग की ओर से आज एक करोड़ 47 लाख रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया।
इस अवसर पर मैंने कहा कि जीवनयापन के लिए रोजगार आवश्यक है। श्री मुंडा ने कहा कि आत्मनिर्भर होने के लिए स्व-रोजगार की जरूरत है।
देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों से अनेकों काम हो रहा है। महिला, युवा, किसान और समाज के पिछड़े तबके के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम हो रहा है।
विकास की बुनियाद गांव से शुरू की गयी है। 2047तक विकसित भारत बनाने के संकल्प के साथ योजनाएं तैयार की जा रही है।
भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए हम अग्रसर हैं। आज जिन लोगों को विभिन्न प्रकार के किट मिले हैं, वह इसका समुचित लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनेंगे।
आप अपने बच्चों को पढ़ाएं और परिवार के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। कार्यक्रम में सांसद “पद्म विभूषण” कड़िया मुंडा, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष मनोज कुमार और तोरपा विधायक कोचे मुंडा भी उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें
सास और बहू के बीच शानदार केमेस्ट्री वाली फिल्म नमस्ते सासू जी का ट्रेलर आउट