UPSC Mains Result 2025: 2736 उम्मीदवार सफल घोषित, अब इंटरव्यू राउंड की तैयारी

2 Min Read

UPSC Mains Result 2025:

नई दिल्ली,एजेंसियां। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा (CSE) मेंस परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 2736 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं, जिन्हें अब अंतिम चरण इंटरव्यू (पर्सनालिटी टेस्ट) में शामिल होने का मौका मिलेगा। सफल अभ्यर्थी अपना परिणाम UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं। वेबसाइट पर कटऑफ अंक, मेरिट लिस्ट और अन्य जरूरी जानकारी भी उपलब्ध कराई गई है।

22 से 31 अगस्त तक हुई थी परीक्षा:

UPSC CSE मेंस परीक्षा का आयोजन इस साल 22 अगस्त से 31 अगस्त 2025 के बीच देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। परीक्षा दो शिफ्टों में हुई थी सुबह की शिफ्ट 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 2:30 बजे से 5:30 बजे तक। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 979 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिनमें IAS, IPS, IFS, और अन्य सिविल सेवाओं के पद शामिल हैं।

रिजल्ट ऐसे करें चेक:

• सबसे पहले UPSC की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
• होमपेज पर दिए गए लिंक “UPSC Mains Exam Result 2025” पर क्लिक करें।
• एक PDF फाइल खुलेगी, जिसमें उम्मीदवार अपना नाम या रोल नंबर सर्च कर सकते हैं।
• भविष्य के लिए रिजल्ट को डाउनलोड या प्रिंट कर लें।

अब इंटरव्यू राउंड की बारी:

UPSC ने कहा है कि मेंस परीक्षा में सफल सभी उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। इस चरण में उम्मीदवारों की पर्सनालिटी, निर्णय क्षमता, और प्रशासनिक दृष्टिकोण का मूल्यांकन किया जाएगा। इंटरव्यू का पूरा शेड्यूल और कॉल लेटर जल्द ही UPSC की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

परीक्षा प्रक्रिया पूरी होने के बाद फाइनल रिजल्ट और ऑल इंडिया रैंकिंग भी वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। आयोग ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे आधिकारिक वेबसाइट की नियमित रूप से जांच करते रहें ताकि किसी भी अपडेट को मिस न करें।

Share This Article
Exit mobile version