DRDO Internship 2026:
मुंबई, एजेंसियां। सरकारी क्षेत्र में करियर बनाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने वर्ष 2026 के लिए पेड इंटर्नशिप प्रोग्राम की घोषणा कर दी है। इस इंटर्नशिप के तहत चयनित छात्रों को न सिर्फ देश की प्रतिष्ठित रक्षा अनुसंधान संस्था के साथ काम करने का मौका मिलेगा, बल्कि कुल 30,000 रुपये का स्टाइपेंड और इंटर्नशिप पूरा होने पर सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
पात्रता के अनुसार
DRDO की यह इंटर्नशिप खास तौर पर इंजीनियरिंग और साइंस स्ट्रीम के ग्रेजुएट व पोस्ट-ग्रेजुएट छात्रों के लिए है। पात्रता के अनुसार, किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग डिग्री (7वें या 8वें सेमेस्टर), MTech (पहले या दूसरे वर्ष) या MSc (पहले या दूसरे वर्ष) के फुल टाइम कोर्स में पढ़ रहे छात्र आवेदन कर सकते हैं। इस इंटर्नशिप के लिए किसी भी तरह की आवेदन फीस नहीं रखी गई है।
DRDO ने इंटर्नशिप का नोटिफिकेशन जारी कर दिया
DRDO ने 9 जनवरी 2026 को इंटर्नशिप का नोटिफिकेशन जारी किया था और आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2026 तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म DRDO की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। भरा हुआ फॉर्म कॉलेज प्रिंसिपल द्वारा जारी रिक्वेस्ट लेटर और बायोडाटा के साथ निदेशक, HEMRL, सुतारवाड़ी, पुणे के पते पर स्पीड पोस्ट से भेजना होगा।
यह इंटर्नशिप कुल 6 महीने की होगी, जिसमें हर महीने 5,000 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा। इस तरह कुल 30,000 रुपये का भुगतान दो किस्तों में किया जाएगा। इंटर्नशिप के दौरान हर महीने कम से कम 15 दिन की उपस्थिति अनिवार्य होगी।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया की बात करें तो छात्रों का चयन उनके एकेडमिक रिकॉर्ड और बायोडाटा के आधार पर किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या टेलीफोनिक इंटरव्यू लिया जा सकता है। यह इंटर्नशिप छात्रों के लिए रक्षा अनुसंधान के क्षेत्र में अनुभव हासिल करने का बेहतरीन अवसर साबित हो सकती है।

