STET candidates protes: BSEB मुख्यालय के बाहर STET अभ्यर्थियों का हंगामा तेज, रिवाइज्ड आंसर की और आउट ऑफ सिलेबस प्रश्नों पर कार्रवाई की मांग

Satish Mehta
2 Min Read

STET candidates protes

पटना,एजेंसियां। पटना में बुधवार 11 दिसंबर को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के मुख्यालय के बाहर बड़ी संख्या में STET अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों की मुख्य मांग है कि STET फिजिक्स की रिवाइज्ड आंसर की तुरंत जारी की जाए और कॉमर्स पेपर में आए आउट ऑफ सिलेबस प्रश्नों की जांच कर उनके अंक अभ्यर्थियों के हित में सुधारे जाएं।

गलत आंसर की और बोर्ड की चुप्पी से नाराज़ अभ्यर्थी

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि परीक्षा के बाद जारी की गई आंसर की में कई उत्तर गलत हैं। अभ्यर्थियों के अनुसार, उन्होंने बार-बार बोर्ड को शिकायतें भेजीं, लेकिन अब तक कोई स्पष्ट कार्रवाई नहीं हुई। उनका आरोप है कि फिजिक्स और कॉमर्स के पेपर में 40–50 सवाल गलत या विवादित हैं। ऐसे में रिवाइज्ड आंसर की जारी किए बिना रिजल्ट जारी करना अन्याय होगा।

बोर्ड ने हाल ही में STET परिणाम जारी करने की घोषणा की है, लेकिन अभ्यर्थियों का कहना है कि बिना त्रुटि सुधार के रिजल्ट जारी करने से हजारों छात्रों का भविष्य प्रभावित होगा। इसी विरोध में आज अभ्यर्थी बड़ी संख्या में BSEB ऑफिस के बाहर जमा हुए।

सुरक्षा बढ़ी, छात्र नेता सौरभ भी पहुंचे समर्थन में

स्थिति को देखते हुए BSEB कार्यालय परिसर में सुरक्षा बढ़ाई गई है। प्रदर्शन में छात्र नेता सौरभ भी शामिल हुए और उन्होंने अभ्यर्थियों की समस्याओं को सही ठहराते हुए कहा कि बोर्ड को जल्द व्यापक समाधान देना चाहिए।अभ्यर्थियों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जब तक रिवाइज्ड आंसर की जारी नहीं होती, उनका आंदोलन जारी रहेगा। उनका कहना है कि वे दो बार पहले भी अपनी मांगें प्रशासन के सामने रख चुके हैं, लेकिन अब धैर्य का बांध टूट चुका है।

Share This Article