SBI PO Mains:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती परीक्षा 2025 की मुख्य परीक्षा की तारीख आधिकारिक तौर पर घोषित कर दी है। यह परीक्षा 13 सितंबर 2025 को सुबह की पाली में आयोजित होगी। केवल वही उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगे जिन्होंने हाल ही में घोषित प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) पास की है।
प्रीलिम्स रिजल्ट 1 सितंबर को जारी हुआ था, जबकि प्रीलिम्स परीक्षा 2, 4 और 5 अगस्त को आयोजित की गई थी। इस भर्ती में कुल 541 पद भरे जाएंगे, जिनमें 500 नियमित और 41 बैकलॉग पद शामिल हैं।
मुख्य परीक्षा का पैटर्न दो हिस्सों में होगा:
ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव। ऑब्जेक्टिव टेस्ट 200 अंकों का होगा, जिसमें रीजनिंग, कंप्यूटर एप्टीट्यूड, डेटा एनालिसिस, जनरल इकॉनमी, बैंकिंग अवेयरनेस और अंग्रेजी भाषा के प्रश्न शामिल होंगे। इसका समय तीन घंटे का होगा। इसके बाद 50 अंकों का डिस्क्रिप्टिव टेस्ट होगा, जिसमें ईमेल, रिपोर्ट, सिचुएशन एनालिसिस और प्रेसी राइटिंग से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।पूरी परीक्षा कुल 250 अंकों की होगी और नेगेटिव मार्किंग लागू होगी, जिसमें हर गलत उत्तर पर 1/4 अंक काटे जाएंगे।
आधिकारिक वेबसाइट:
एसबीआई जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र और विस्तृत निर्देश जारी करेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से वेबसाइट चेक करते रहें।
चयन प्रक्रिया में मुख्य परीक्षा के बाद साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू शामिल होंगे, जिनके आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
इसे भी पढ़ें
UPSSC PET Exam 2025: सीएम योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा से पहले दिए कड़े निर्देश

