NEET PG Counselling 2025
नई दिल्ली, एजेंसियां। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET PG 2025 राउंड-2 ऑल इंडिया कोटा (AIQ) काउंसलिंग की चॉइस फिलिंग की आख़िरी तारीख बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 12 दिसंबर तक विकल्प भर और लॉक कर सकते हैं। एमसीसी ने यह विस्तार उस समय किया है, जब राउंड-2 काउंसलिंग में 2,620 नई PG सीटें जोड़ी गईं, जिससे कुल सीटें बढ़कर 32,080 हो गई हैं।
सीट आवंटन परिणाम स्थगित
राउंड-2 का सीट आवंटन परिणाम, जो 12 दिसंबर को जारी होना था, अब फिलहाल टाल दिया गया है। एमसीसी जल्द नई तारीख की घोषणा करेगा।
PwD उम्मीदवारों के लिए राहत
PwD उम्मीदवारों के लिए विशेष प्रमाणन पोर्टल 12 दिसंबर शाम 4 बजे तक सक्रिय रहेगा। पात्र उम्मीदवार निर्धारित दिव्यांगता प्रमाणन केंद्रों से अपना प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
राउंड-1 सीट छोड़ने की सुविधा फिर से खुली
राज्य स्तरीय काउंसलिंग में देरी को देखते हुए एमसीसी ने 8 से 10 दिसंबर शाम 6 बजे तक राउंड-1 AIQ सीट छोड़ने की सुविधा उपलब्ध कराई है। एमसीसी ने सभी मेडिकल कॉलेजों को निर्देश दिया है कि वे राउंड-1 की छोड़ी गई सीटों का विवरण अनिवार्य रूप से इंट्रा-एमसीसी पोर्टल पर अपडेट करें, अन्यथा इस्तीफा “शून्य और अवैध” माना जाएगा। यह बदलाव हजारों उम्मीदवारों को राहत देगा, खासकर उन विद्यार्थियों को जिन्हें नई सीटों के जुड़ने से बेहतर विकल्प मिलने की उम्मीद है।

