Ranchi Assistant Teacher Result Update
रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने सहायक आचार्य स्नातक प्रशिक्षित (कक्षा 6 से 8) पद के लिए अतिरिक्त परिणाम शुक्रवार देर रात जारी कर दिया है। यह परिणाम झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश के आलोक में घोषित किया गया है। लंबे समय से परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह आंशिक राहत मानी जा रही है।
किन किन विषयों के अभ्यर्थियों हुए सफल?
आयोग द्वारा जारी Assistant Teacher Additional Result में विज्ञान-गणित, भाषा और सामाजिक विज्ञान विषयों के कुल 167 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। विषयवार चयन की बात करें तो सामाजिक विज्ञान से सर्वाधिक 83 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। वहीं भाषा विषय से 52 और गणित एवं विज्ञान विषय से 32 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। अतिरिक्त परिणाम को JSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है, जहां अभ्यर्थी अपना परिणाम देख सकते हैं।
JSSC ने यह किया स्पष्ट
JSSC ने स्पष्ट किया है कि यह अतिरिक्त परिणाम हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में जारी किया गया है। आयोग के अनुसार, कुछ अभ्यर्थियों के दस्तावेज और प्रमाण-पत्र अधूरे या त्रुटिपूर्ण पाए गए हैं, जिसके कारण उनका परिणाम फिलहाल लंबित रखा गया है। ऐसे मामलों में दस्तावेजों की पूर्ण जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।अतिरिक्त परिणाम जारी होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर अब शिक्षा विभाग स्तर पर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। माना जा रहा है कि दस्तावेज सत्यापन और अन्य औपचारिकताओं के पूरा होते ही नियुक्ति से संबंधित प्रक्रिया में तेजी आएगी।
आयोग ने सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे किसी भी भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें और केवल JSSC की आधिकारिक वेबसाइट एवं अधिसूचनाओं पर ही भरोसा करें। आगामी चरणों से जुड़ी सभी जानकारियां समय-समय पर आयोग की ओर से जारी की जाएंगी।

