JPSC CDPO result 2025: JPSC CDPO परीक्षा परिणाम जारी, अब इंटरव्यू की बारी

Satish Mehta
1 Min Read

JPSC CDPO result 2025

रांची। झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने CDPO भर्ती प्रक्रिया का लंबे समय से प्रतीक्षित परिणाम जारी कर दिया है। लगभग 16 महीनों की देरी के बाद घोषित मुख्य परीक्षा के रिजल्ट में कुल 163 उम्मीदवार सफल हुए हैं। ये अभ्यर्थी अब 50 अंकों वाले इंटरव्यू राउंड में शामिल होंगे।

इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 64 पदों पर नियुक्ति होनी है, जिनमें से 32 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। अंतिम चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के अंकों को जोड़कर तैयार की गई मेरिट सूची के आधार पर होगा। परिणाम जारी होते ही उम्मीदवारों में उत्साह दिखाई दे रहा है, जबकि आयोग जल्द ही इंटरव्यू तिथि की घोषणा कर सकता है।

Share This Article