JPSC APP backlog admit card:
रांची। झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने Assistant Public Prosecutor (APP) बैकलॉग भर्ती के तहत प्रारंभिक परीक्षा (PT) की तिथि जारी कर दी है। आयोग के अनुसार, यह परीक्षा 13 दिसंबर 2025 को रांची जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। कुल 26 बैकलॉग पदों के लिए होने वाली यह परीक्षा दो सत्रों में आयोजित होगी।
परीक्षा का समय व प्रारूप:
JPSC के अनुसार, APP बैकलॉग PT परीक्षा Objective Type होगी और दो पेपरों में ली जाएगी—
- पहला पेपर: सामान्य अध्ययन
समय: सुबह 10 बजे से 12 बजे तक - दूसरा पेपर: विधि विषयक
समय: दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक
अभ्यर्थियों को समय से कम-से-कम 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने की सलाह दी गई है।
एडमिट कार्ड 5 दिसंबर से डाउनलोड करें:
आयोग ने सूचना जारी करते हुए कहा कि अभ्यर्थी वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल में लॉगिन कर 5 दिसंबर 2025 से
- एडमिट कार्ड
- उपस्थिति पत्रक
- परीक्षा निर्देश डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई समस्या आती है, तो उम्मीदवार कार्य दिवस में हेल्पलाइन नंबर 9431301419 या 9431301636 पर संपर्क कर सकते हैं।
इन दस्तावेजों का ले जाना अनिवार्य:
प्रत्येक अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में ये दस्तावेज अनिवार्य रूप से लाने होंगे—
- एडमिट कार्ड
- उपस्थिति पत्रक
- आवेदन में अपलोड की गई फोटो की दो स्वहस्ताक्षरित रंगीन प्रतियां
- एक वैध फोटोयुक्त पहचान पत्र
परीक्षा के दौरान OMR शीट में सभी विवरण सही-सही भरना अनिवार्य होगा।
रेगुलर 134 पदों की परीक्षा 20 दिसंबर को:
JPSC ने यह भी बताया कि APP के 134 नियमित पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा 20 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने की सूचना बाद में जारी होगी।
इस प्रकार, दिसंबर महीना JPSC के लिए APP भर्ती परीक्षाओं का महत्वपूर्ण समय साबित होने वाला है, जिसमें हजारों अभ्यर्थी शामिल होंगे।

