झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जारी किया 8वीं, 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल

Anjali Kumari
3 Min Read

Jharkhand Academic Council

रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने राज्य के स्कूलों में पढ़ने वाले 8वीं, 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए फाइनल परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस घोषणा के बाद छात्र, अभिभावक और स्कूल प्रबंधन अपनी तैयारी में जुट गए हैं। JAC के अनुसार, सभी परीक्षाएं फरवरी 2026 के आखिरी सप्ताह में आयोजित की जाएंगी और परीक्षा OMR शीट पर ली जाएगी।

8वीं कक्षा की परीक्षा – 24 फरवरी

8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी 2026 को आयोजित होगी। यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट में भाषा विषयों – हिंदी, अंग्रेजी या अन्य भाषा की परीक्षा होगी। दूसरी शिफ्ट में गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली जाएगी। प्रत्येक प्रश्न पत्र 50 अंकों का होगा, जबकि 100 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन स्कूल द्वारा किया जाएगा। 8वीं के छात्रों के एडमिट कार्ड 14 फरवरी से JAC की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। स्कूलों को आंतरिक मूल्यांकन के अंक 26 फरवरी से 10 मार्च के बीच ऑनलाइन अपलोड करने होंगे।

9वीं कक्षा की परीक्षा – 28 फरवरी और 2 मार्च

9वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 28 फरवरी और 2 मार्च 2026 को होगी। इसमें कुल 5 अनिवार्य विषय – भाषा-एक, भाषा-दो, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान शामिल हैं। प्रत्येक विषय 40 अंकों का होगा और 10 अंक आंतरिक मूल्यांकन के होंगे। पास होने के लिए कम से कम 4 विषयों में सफल होना अनिवार्य है।

11वीं कक्षा की परीक्षा – 25 से 27 फरवरी

11वीं कक्षा की परीक्षा 25 फरवरी से 27 फरवरी 2026 के बीच आयोजित की जाएगी। छात्रों को 5 विषयों की परीक्षा देनी होगी, जिनमें से 4 में पास होना जरूरी है। प्रत्येक विषय में 40 अंक की लिखित परीक्षा और 10 अंक का आंतरिक मूल्यांकन होगा। 11वीं के छात्रों के एडमिट कार्ड 16 फरवरी से जारी किए जाएंगे।

छात्रों के लिए JAC की सलाह

JAC ने छात्रों को समय पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने, परीक्षा नियमों का पालन करने और पूरी तैयारी के साथ परीक्षा में शामिल होने की सलाह दी है।

Share This Article