IIT JAM 2026 Admit Card Postponed: आज नहीं आएगा IIT JAM का प्रवेश पत्र, नई तारीख जल्द होगी घोषित

Anjali Kumari
1 Min Read

IIT JAM 2026 Admit Card Postponed

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (IIT बॉम्बे) ने JAM 2026 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख 5 जनवरी, 2026 के लिए स्थगित कर दी है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, एडमिट कार्ड डाउनलोड और प्रिंट करने की संशोधित तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।

JAM 2026 परीक्षा 15 फरवरी को

JAM 2026 परीक्षा 15 फरवरी, 2026 को आयोजित की जाएगी। छात्रों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और वैध पहचान पत्र साथ ले जाना अनिवार्य है। हॉल टिकट डाउनलोड करते समय उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर दी गई सभी जानकारियों की जांच कर लेनी चाहिए।

एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट jam2026.iitb.ac.in या JOAPS पोर्टल joaps.iitb.ac.in/login से डाउनलोड किया जा सकेगा। डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का विवरण, आवंटित परीक्षा केंद्र और परीक्षा के दिन के लिए महत्वपूर्ण निर्देश शामिल होंगे। उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे एडमिट कार्ड समय पर डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

Share This Article