IBPS RRB Clerk 2025 Prelims Result: IBPS RRB क्लर्क 2025 प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Anjali Kumari
2 Min Read

IBPS RRB Clerk 2025 Prelims Result

नई दिल्ली, एजेंसियां। बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) ने RRB क्लर्क (ऑफिस असिस्टेंट) प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर चेक कर सकते हैं।

प्रीलिम्स परीक्षा कब हुई थी?

आईबीपीएस की ओर से आरआरबी क्लर्क की प्रारंभिक परीक्षा 6, 7, 13 और 14 दिसंबर 2025 को देशभर में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में बड़ी संख्या में उम्मीदवार शामिल हुए थे।

अब आगे क्या करना है?

प्रीलिम्स परीक्षा में सफल उम्मीदवार मुख्य परीक्षा (Mains) में भाग लेंगे। आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क की मुख्य परीक्षा 1 फरवरी 2026 को आयोजित होगी। इसी परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों का अंतिम चयन किया जाएगा।

भर्ती प्रक्रिया का ढांचाः

आरआरबी क्लर्क भर्ती प्रक्रिया में केवल दो चरण हैं :

प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)
मुख्य परीक्षा (Mains)
इस पद के लिए कोई इंटरव्यू नहीं होता। यानी अंतिम चयन मुख्य परीक्षा के अंकों पर निर्भर करेगा।

रिजल्ट कैसे चेक करें?
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स से अपना रिजल्ट देख सकते हैं:

आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
होमपेज पर RRB Clerk (Office Assistant) Prelims Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड डालें।
सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा।
रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट या सेव कर लें।

उम्मीदवारों के लिए जरूरी सलाहः

प्रीलिम्स में सफल उम्मीदवारों को बिना देर किए मुख्य परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। साथ ही एडमिट कार्ड, स्कोरकार्ड और अन्य अपडेट के लिए नियमित रूप से आईबीपीएस की वेबसाइट देखें। मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को देशभर के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में क्लर्क (ऑफिस असिस्टेंट) के पद पर नियुक्त किया जाएगा। यह नौकरी स्थिर और सम्मानजनक करियर का बेहतर अवसर मानी जाती है।

Share This Article