GREAT scholarship 2025 for India
लंदन, एजेंसियां। ब्रिटेन में मास्टर्स या पोस्टग्रेजुएट (PG) की पढ़ाई करने क सपना देख रहे भारतीय छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। ब्रिटिश काउंसिल ने ब्रिटेन सरकार के GREAT ब्रिटेन कैंपेन के साथ मिलकर अकादमिक ईयर 2026-27 के लिए GREAT स्कॉलरशिप की घोषणा की है। इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य होनहार भारतीय छात्रों को आर्थिक सहयोग प्रदान करना है, ताकि पैसों की कमी उनकी उच्च शिक्षा में बाधा न बने।
भारतीय छात्रों को मिलेंगी 12 स्कॉलरशिप
इस बार भारतीय छात्रों के लिए कुल 12 GREAT स्कॉलरशिप उपलब्ध कराई जाएंगी। इन स्कॉलरशिप के माध्यम से छात्र ब्रिटेन की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज में पोस्टग्रेजुएट कोर्स कर सकेंगे। इसमें एंग्लिया रस्किन यूनिवर्सिटी, क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट, ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ रीडिंग, यूनिवर्सिटी ऑफ सरे, डंडी यूनिवर्सिटी, रॉयल कॉलेज ऑफ आर्ट, रॉयल कंजर्वेटरी ऑफ स्कॉटलैंड और यूडब्ल्यूई ब्रिस्टल जैसी नामी संस्थाएं शामिल हैं। ये विश्वविद्यालय वैश्विक स्तर पर अपनी शिक्षा गुणवत्ता और बेहतर करियर अवसरों के लिए जाने जाते हैं।
कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप राशि
हर GREAT स्कॉलरशिप के तहत छात्रों को 10,000 पाउंड (करीब 12 लाख रुपये) की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह राशि एक साल के पोस्टग्रेजुएट कोर्स की ट्यूशन फीस के लिए होगी। हालांकि रहने और अन्य खर्च इसमें शामिल नहीं होंगे, लेकिन ट्यूशन फीस का बोझ कम होने से छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी।
कौन से कोर्स होंगे शामिल
यह स्कॉलरशिप फाइनेंस, बिजनेस, मार्केटिंग, साइकोलॉजी, साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथ्स, ह्यूमैनिटीज के साथ-साथ आर्ट्स, म्यूजिक और डांस जैसे क्रिएटिव कोर्सेज के लिए भी उपलब्ध है। खास बात यह है कि कुछ यूनिवर्सिटीज यह स्कॉलरशिप केवल क्रिएटिव और परफॉर्मिंग आर्ट्स के छात्रों को दे रही हैं।
आवेदन प्रक्रिया
GREAT स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को संबंधित यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां स्कॉलरशिप से जुड़ा एप्लिकेशन लिंक और जरूरी दिशा-निर्देश उपलब्ध होंगे। आवेदन फॉर्म में शैक्षणिक विवरण और कोर्स से जुड़ी जानकारी भरकर छात्र इस सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
