UGC NET 2025
नई दिल्ली, एजेंसियां। UGC NET 2025 दिसंबर सेशन के लिए आवेदन करने वाले लाखों उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हो गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET 2025 December Exam का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, UGC NET की परीक्षाएं 31 दिसंबर 2025 से शुरू होंगी। यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी।
UGC NET 2025 क्यों है महत्वपूर्ण
UGC NET परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए बेहद अहम मानी जाती है जो देशभर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहते हैं या जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) प्राप्त करना चाहते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से उच्च शिक्षा और शोध के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। दिसंबर सेशन में इस बार बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स के शामिल होने की उम्मीद है।
सब्जेक्ट वाइज शेड्यूल ऐसे करें चेक
UGC NET 2025 दिसंबर परीक्षा का सब्जेक्ट वाइज शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
• सबसे पहले ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
• होमपेज पर “UGC NET December 2025 Exam Schedule” लिंक पर क्लिक करें।
• एक नई विंडो में सब्जेक्ट वाइज परीक्षा तिथियां दिखाई देंगी।
• अपने सब्जेक्ट और एग्जाम डेट को ध्यान से चेक करें।
• भविष्य के लिए शेड्यूल का PDF डाउनलोड कर सेव कर लें।
एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप
NTA की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, UGC NET Exam City Slip परीक्षा से लगभग 10 दिन पहले जारी की जाएगी। वहीं, एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। एडमिट कार्ड में परीक्षा की तारीख, शिफ्ट, एग्जाम सेंटर और जरूरी निर्देश दिए जाएंगे।
उम्मीदवारों को सलाह
कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर ugcnet.nta.nic.in वेबसाइट चेक करते रहें, ताकि किसी भी नए नोटिस या अपडेट की जानकारी तुरंत मिल सके।

