CTET 2026:
नई दिल्ली, एजेंसियां। CTET 2026 को लेकर चल रही सबसे बड़ी कंफ्यूजन पर राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) ने बुधवार को स्पष्ट बयान जारी किया है। सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा था कि सीटेट 2026 के प्राथमिक स्तर (पेपर 1) के लिए बीएड योग्यता को फिर से मान्य कर दिया गया है। परिषद ने इसे फर्जी बताते हुए साफ कहा कि उसने ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया है।
NCTE ने अपने X हैंडल पर लिखा:
NCTE ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर लिखा कि उसकी वेबसाइट या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बीएड को पेपर 1 की पात्रता में शामिल किए जाने संबंधी कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है। इस बयान से यह साफ हो गया है कि CTET फरवरी 2026 के लिए बीएड को पात्रता मानदंड में वापस नहीं जोड़ा गया है। इस बीच, CBSE ने CTET फरवरी 2026 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार 18 दिसंबर 2025 तक ctet.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 8 फरवरी 2026 को दो शिफ्टों—सुबह 9:30 से 12 बजे और दोपहर 2:30 से 5 बजे—में आयोजित की जाएगी।
CTET का उपयोग केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और अन्य संस्थानों में कक्षा 1 से 8 तक शिक्षक नियुक्ति के लिए किया जाता है। आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी (NCL) वर्ग के लिए पेपर 1 हेतु 1,000 रुपये और दोनों पेपरों के लिए 1,200 रुपये है। वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए यह क्रमशः 500 और 600 रुपये निर्धारित है।

