CTET 2026
नई दिल्ली, एजेंसियां। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने CTET फरवरी 2026 परीक्षा के लिए आवेदन विंडो एक बार फिर खोल दी है। यह सुविधा केवल उन उम्मीदवारों के लिए है, जिनका आवेदन फॉर्म पहले अधूरा रह गया था। दुबारा विंडो ओपन होने से बहुत से लोगों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि जिनका आवेदन अधूरा रह गया था वो अपना आवेदन पूरा कर पायेंगे। बता दें इस दौरान नए उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकेंगे। अभ्यर्थी CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना अधूरा फॉर्म पूरा कर सकते हैं।
CBSE के अनुसार
CBSE के अनुसार, आवेदन पूरा करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। बोर्ड ने बताया कि कुल 1,61,127 आवेदन अधूरे रह गए थे। CTET 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 27 नवंबर से 18 दिसंबर तक चली थी, जिसमें 25,30,581 उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक आवेदन किया था।
CTET 2026 पात्रता मानदंड
पेपर-I (कक्षा 1 से 5): उम्मीदवार ने दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन पूरा किया हो या अंतिम वर्ष में हो।
पेपर-II (कक्षा 6 से 8): बैचलर डिग्री के साथ B.Ed या चार वर्षीय इंटीग्रेटेड B.A./B.Sc.Ed या B.A.Ed/B.Sc.Ed होना जरूरी है।
CTET परीक्षा के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है।
आवेदन कैसे पूरा करें
उम्मीदवार ctet.nic.in पर जाकर लॉगिन करें, अधूरा आवेदन पूरा करें, सबमिट करें और फॉर्म की PDF सेव कर लें।
आवेदन शुल्क
जनरल/OBC: एक पेपर 1000 रुपये, दोनों पेपर 1200 रुपये
SC/ST/PwD: एक पेपर 500 रुपये, दोनों पेपर 600 रुपये

