KVS NVS Recruitment 2025
नई दिल्ली, एजेंसियां। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय समिति (NVS) भर्ती 2025 के तहत होने वाली टियर-1 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जाएगी, जिन्होंने विज्ञापन संख्या 01/2025 के अंतर्गत शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया है। परीक्षा जनवरी 2026 में अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित होगी।
दो दिन में होगी टियर-1 परीक्षा
सीबीएसई के अनुसार, टियर-1 परीक्षा 10 और 11 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी।
10 जनवरी 2026 को सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक प्राइमरी टीचर (PRT), जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट और लैब अटेंडेंट पदों की परीक्षा होगी। वहीं, इसी दिन दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक मुख्यालय और क्षेत्रीय कार्यालय कैडर के तहत मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
11 जनवरी को वरिष्ठ और शिक्षण पदों की परीक्षा
11 जनवरी 2026 को सुबह की शिफ्ट (9:30 से 11:30 बजे) में असिस्टेंट कमिश्नर, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) पदों की परीक्षा होगी।दोपहर की शिफ्ट (2:30 से 4:30 बजे) में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT), लाइब्रेरियन, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, फाइनेंस ऑफिसर, जूनियर ट्रांसलेटर, असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर ग्रेड-I व II की परीक्षा ली जाएगी।
एग्जाम सिटी और एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी
सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा शहर पहले ही आवंटित कर दिए गए हैं। उम्मीदवार सीबीएसई के आधिकारिक पोर्टल पर लॉग-इन कर अपनी एग्जाम सिटी देख सकते हैं। लॉग-इन के लिए 2598 से शुरू होने वाले रजिस्ट्रेशन नंबर का ही उपयोग करना होगा।
परीक्षा से दो दिन पहले जारी होगा एडमिट कार्ड
परीक्षा केंद्र का पूरा पता और अन्य विवरण वाला एडमिट कार्ड परीक्षा से दो दिन पहले जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे सीबीएसई, केवीएस और एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें।

