CAT Result 2025 OUT: कैट का रिजल्ट घोषित, 25 लाख उम्मीदवारों का इंतजार हुआ खत्म

Anjali Kumari
2 Min Read

CAT Result 2025 OUT

नई दिल्ली, एजेंसियां। कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी CAT 2025 में शामिल हुए करीब 25 लाख उम्मीदवारों का इंतजार समाप्त हो गया है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कोझिकोड ने बुधवार को कैट 2025 का रिजल्ट आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अब आईआईएम कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

कैट 2025 की परीक्षा 30 नवंबर 2025 को आयोजित की गई थी। इसके बाद 4 दिसंबर को प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई और उम्मीदवारों को 8 दिसंबर तक आपत्ति दर्ज कराने का अवसर दिया गया था। यह परीक्षा देश के 170 शहरों में स्थित 339 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई थी। परीक्षा की कुल अवधि 120 मिनट रही, जिसमें तीन सेक्शन शामिल थे— वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एबिलिटी। प्रत्येक सेक्शन के लिए 40 मिनट का समय निर्धारित था।

कैट 2025 में सफल उम्मीदवार अब आईआईएम समेत देश के शीर्ष प्रबंधन संस्थानों में एमबीए या पीजीडीएम कोर्स में प्रवेश की अगली प्रक्रिया में शामिल होंगे। चयन प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा, व्यक्तिगत साक्षात्कार और समूह चर्चा आयोजित की जाएगी। अंतिम चयन उम्मीदवार के समग्र प्रदर्शन और संबंधित संस्थान के चयन मानदंडों के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर CAT Result 2025 के लिंक पर क्लिक करना होगा। लॉगिन विवरण दर्ज करते ही स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखा जा सकता है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे की प्रवेश प्रक्रिया और काउंसलिंग से जुड़ी जानकारी के लिए संबंधित आईआईएम और बी-स्कूल्स की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

Share This Article