NEET UG 2026 syllabus
नई दिल्ली,एजेंसियां। मेडिकल की पढ़ाई का सपना देख रहे लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने NEET UG 2026 का नया और संशोधित सिलेबस जारी कर दिया है। यूजी मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (UGMEB) की ओर से तय किए गए इस नए पाठ्यक्रम में कई अहम बदलाव किए गए हैं, जिससे परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को अपनी रणनीति में बदलाव करना होगा। विशेषज्ञों का मानना है कि नए सिलेबस के साथ NEET UG 2026 पहले की तुलना में अधिक चुनौतीपूर्ण हो सकती है।
NEET UG 2026 की एग्जाम डेट अभी भी सामने नहीं आया
हालांकि NEET UG 2026 की आधिकारिक परीक्षा तिथि अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि परीक्षा मई 2026 के पहले सप्ताह, संभवतः 4 मई को आयोजित की जा सकती है। ऐसे में छात्रों के पास लगभग पांच महीने का समय बचा है। सिलेबस में बदलाव की जानकारी इस समय सामने आने से कई छात्रों की चिंता बढ़ सकती है, लेकिन सही योजना के साथ तैयारी करने पर इसे अवसर में बदला जा सकता है।
NMC द्वारा जारी नए सिलेबस में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी तीनों विषयों में संशोधन किया गया है। कुछ पुराने टॉपिक हटाए गए हैं, जबकि कुछ नए अध्याय और अवधारणाएं जोड़ी गई हैं। इसके अलावा, प्रत्येक चैप्टर के वेटेज में भी बदलाव संभव है, जिससे प्रश्न पत्र का पैटर्न प्रभावित हो सकता है। ऐसे में पुराने सिलेबस के आधार पर तैयारी करना छात्रों के लिए जोखिम भरा साबित हो सकता है।
शिक्षा विशेषज्ञों का क्या कहना है?
शिक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि छात्रों को घबराने की बजाय सबसे पहले नया सिलेबस ध्यान से पढ़ना चाहिए और यह समझना चाहिए कि किन टॉपिक्स में बदलाव हुआ है। इसके बाद अपनी स्टडी प्लानिंग को नए सिलेबस के अनुरूप ढालना जरूरी है। जो छात्र कोचिंग संस्थानों या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से तैयारी कर रहे हैं, उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनका स्टडी मटेरियल अपडेटेड सिलेबस के अनुसार हो।
NMC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
छात्र NEET UG 2026 का नया सिलेबस NMC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं। ‘NEET UG 2026 Syllabus PDF Download’ लिंक के जरिए पूरा पाठ्यक्रम उपलब्ध है। सही जानकारी, नियमित अभ्यास और नए सिलेबस पर फोकस के साथ छात्र इस चुनौतीपूर्ण परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते हैं।

