रांची। टेंडर घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी मंत्री आलमगीर आलम से ईडी और 3 दिनों तक पूछताछ करेगी।
कोर्ट ने इसकी इजाजत दे दी है। इससे पहले सोमवार को आलमगीर आलम की पांच दिनों की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद ईडी ने उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच रांची PMLA की स्पेशल कोर्ट में पेश किया।
ED के विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार उर्फ काका ने अदालत से आलमगीर आलम को 3 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की अनुमति मांगी।
इसका आलमगीर आलम के अधिवक्ता ने विरोध किया। इसके बाद कोर्ट ने ईडी को तीन दिनों तक पूछताछ करने की अनुमति दी।
बता दें कि आलमगीर आलम को ईडी ने दो दिनों की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।
इसे भी पढ़ें