रांची। टेंडर घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की बेल पर रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में आज बुधवार को सुनवाई हुई।
इस दौरान बचाव पक्ष यानी आलमगीर आलम की ओर से बहस पूरी कर ली गयी है। अब शुक्रवार को ED की ओर से बहस की जायेगी।
ईडी ने आलमगीर आलम को 15 मई को किया था गिरफ्तार
आलमगीर आलम को ED ने छह घंटे की पूछताछ के बाद 15 मई को गिरफ्तार किया था। वहीं ED इसी केस में राज्य के वरीय IAS अधिकारी मनीष रंजन से पूछताछ भी कर चुकी है।
इस केस में आलमगीर आलम के ओएसडी रहे संजीव लाल और उसके सहयोगी जहांगीर आलम को भी एजेंसी गिरफ्तार कर चुकी है। इनके ठिकाने से एजेंसी ने 35 करोड़ रुपए से ज्यादा नकद राशि बरामद किये थे।
इसे भी पढ़ें
पूर्व मंत्री आलमगीर की बेल पर रांची PMLA की विशेष कोर्ट में हुई सुनवाई