रांची: रांची के चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन के फर्जीवाड़े से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में आरोपी व्यवसायी विष्णु अग्रवाल के न्यूक्लियस मॉल में ईडी का छापा हो रहा है।
विष्णु अग्रवाल पिछले दिनों निर्मला सीतारमण से मिले थे। बुधवार (15 मई) को रांची जोनल की ईडी की टीम न्यूक्लियस मॉल में छापे के लिए पहुंची।
विष्णु अग्रवाल इस मॉल के मालिक हैं। जमीन घोटाला मामले में उनसे एक बार ईडी की टीम पूछताछ कर चुकी है।
आपको बताते चलें कि विष्णु अग्रवाल जेल से छूटने के बाद फिलहाल जमानत पर हैं। विष्णु अग्रवाल में जिस मामले में आरोपी हैं उस मामले में आरोपियों के खिलाफ आरोप गठित किए जाने हैं।
इसे भी पढ़ें