डीएसपी पीके मिश्रा और प्रीति कुमार को भी बुलाया
रांची। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार पिंटू उर्फ अभिषेक प्रसाद को एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजा है।
इसके अलावा ईडी ने हटिया डीएसपी पीके मिश्रा और प्रीति कुमार को भी समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है।
ईडी ने पिंटू को 18 मार्च, डीएसपी पीके मिश्रा को 19 मार्च और प्रीति कुमार को 20 मार्च को ED के एयरपोर्ट रोड स्थित जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा है।
इससे पहले भी ईडी के अधिकारी इन तीनों लोगों से अलग अलग मामले में पूछताछ कर चुकी है। फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि इन तीनों को ईडी ने किस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है।
इसे भी पढ़ें