कोलकाता,एजेंसियां: पश्चिम बंगाल में बहुचर्चित राशन भ्रष्टाचार मामले में ईडी ने अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता को समन जारी किया है।
रोज वैली वित्तीय धोखाधड़ी मामले में पूछताछ के लगभग पांच साल बाद ईडी ने उन्हें एक बार फिर समन जारी किया है।
रितुपर्णा सेनगुप्ता को 5 जून को ईडी दफ्तर बुलाया गया है।ईडी ने बैंक लेनदेन की जानकारी के आधार पर पूछताछ के लिए बुलाया है।
जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि इससे पहले भी ईडी ने रोज वैली चिटफंड मामले में अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता से जुलाई 2019 में पूछताछ की थी।
राशन भ्रष्टाचार मामले में ईडी पहले ही राज्य के पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक, बनगांव नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शंकर आध्या, राशन व्यापारी बकीबुर रहमान और उनके करीबी सहयोगियों सहित सत्तारूढ़ दल के कुछ नेताओं को गिरफ्तार कर चुकी है।
5 जनवरी को राशन भ्रष्टाचार की जांच के दौरान संदेशखाली के तृणमूल नेता शाहजहां शेख के घर गए ईडी अधिकारियों पर हमला किया गया था।
फिलहाल, रितुपर्णा फिलहाल अमेरिका में हैं। उन्हें बुधवार को ई-मेल के जरिये तलब किया गया था।
हालांकि, ईडी के नोटिस को लेकर रितुपर्णा की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं आया है।
इसे भी पढ़ें
पूर्व मंत्री आलमगीर की 14 दिन की रिमांड पूरी, भेजे गये होटवार जेल