रांची : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड सरकार के ग्रामीण कार्य विकास विभाग के पूर्व चीफ इंजीनियर वीरेंद राम की 39.28 करोड़ की संपत्ति बुधवार को जब्त कर ली। जब्त संपत्ति में उनके पिता गेंदा राम के नाम पर खरीदा गया फार्म हाउस और दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में स्थित घर शामिल है। दिल्ली सहित अन्य शहरों में भी वीरेंद्र राम की बनायी गयी अचल संपत्ति को पीएमएलए एक्ट के तहत जब्त किया गया है।
वीरेंद राम की संपत्ति जब्त करने से जुड़ी एक रीलिज भी ईडी की ओर से जारी की गयी है। ईडी की जांच में इसका खुलासा हुआ था कि वीरेंद्र राम ने छतरपुर की संपत्ति 18 करोड़ कैश देकर खरीदी थी जबकि इस संपत्ति का बाजार मूल्य 30 करोड़ के आसपास है। इस संबंध में ईडी ने प्रॉपर्टी के मालिक का बयान भी दर्ज किया गया है।
इस प्रॉपर्टी की खरीद वीरेंद्र राम ने अपने पिता गेंदा राम के नाम पर की थी। जबकि गेंदा राम एक सेवानिवृत शिक्षक हैं। ईडी 22 अप्रैल से पहले इस मामले में वीरेंद्र राम और अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर करेगी। गौरतलब है कि 22 फरवरी को ईडी ने वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया था और तब से वे न्यायिक हिरासत में हैं।