10 ठिकानों पर छापेमारी
वाराणसी, एजेंसियां। वाराणसी के उद्योगपति दीनानाथ झुनझुनवाला के खिलाफ ED ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। उनके वाराणसी स्थित आवास समेत 7 राज्यों के 10 ठिकानों पर सुबह 7 बजे एक साथ छापेमारी की गई।
किसी को भी अंदर-बाहर जाने की इजाजत नहीं है। सभी के मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं।
झुनझुनवाला पर चल रहा बैंक फ्राड का मामला
झुनझुनवाला के खिलाफ 2019 में सीबीआई ने करीब 1000 करोड़ के बैंक फ्रॉड का केस दर्ज किया था। फिर, मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर ED की एंट्री हुई थी।
सूत्रों के मुताबिक, ED ने दो लैपटॉप और 100 से अधिक फाइलों को कब्जे में लिया है।
पहले फेरी लगाकर कपड़े बेचते थे झुनझुनवाला
दीनानाथ झुनझुनवाला 4 से 5 दशक पहले फेरी लगाकर कपड़ा बेचते थे। बाद में उन्होंने झूला ब्रांड डालडा (वनस्पति तेल) बनाना शुरू किया, जो यूपी-बिहार में काफी मशहूर रहा है।
इसे भी पढ़ें