रांची। 1392.86 करोड़ के बैंक घोटाले मामले में ईडी आज झारखंड के जमशेदपुर समेत पांच शहरों के 15 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
जमशेदपुर के अलावा दिल्ली, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़ और बहादुरगढ़ के 15 ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंचकर तलाशी ले रही है।
बता दें कि सीबीआई ने 1392.86 कराड़ के बैंक घाटाले का पर्दाफाश किया था।
जांच एजेंसी ने इस मामले में दिल्ली की कंपनी एलायड स्ट्रिप्स, उसके तीन डायरेक्टर, जमशेदपुर की कंपनी हाईका इंजीनियर्स लिमिटेड सहित नौ कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद ईडी इस मामले की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें
Ranchi Land Scam: जमीन घोटाले मामले में एनआईसी में ईडी की रेड