रांची। ईडी ने बड़गाई की विवादित 8.46 एकड़ जमीन से जुड़ी एक-एक बात खंगालना शुरू कर दिया है। अब ईडी यह जानना चाहती है कि इस जमीन पर बिजली का कनेक्शन किसके नाम पर लिया गया है।
इसे लेकर ईडी ने जेबीवीएनएल को नोटिस भेजा है। नोटिस भेजकर ईडी ने निगम के अफसरों से पूछा है कि बड़गांई की एक जमीन में लगे दो मीटर किसके नाम से हैं।
ईडी ने निगम से जल्द से जल्द इसका जवाब मांगा है। इसके बाद निगम ने रांची जीएम को ईडी का पत्र फारवर्ड कर दिया है।
इस संबंध में जीएम ने जूनियर अधिकारी से पूरी डिटेल मांगी है। बताते चलें कि बिजली का नया कनेक्शन लेने के लिए घर की जमीन के पेपर की फोटो कॉपी, होल्डिंग नंबर आवेदन में देना होता है।
बताया जा रहा है कि ईडी अब जमीन घोटाले की जांच के क्रम में मामले में तह तक पहुंचना चाहती है। ईडी यह जानना चाहती है कि जमीन पर लिया गया कनेक्शन मीटर किसके नाम पर एलॉट हुआ है।
बाद में ईडी इसे सबूत के तौर भी इस्तेमाल कर सकती है। इसीलिए ईडी ने निगम को नोटिस भेजकर तुरंत जानकारी मांगी है।
इधर इडी के नोटिस के बाद निगम के अधिकारी कुछ बोलने के स्थिति में नहीं है, इसीलिए इस नोटिस को ऊपर फारवर्ड कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यह सुनिश्चित करें कि पश्चिम बंगाल में मीडिया का दमन न हो: ठाकुर