रांची। दारोगा मीरा सिंह आज गुरुवार को फिर ईडी ऑफिस पहुंची है। उनसे आज फिर ईडी पूछताछ कर रही है।
उनसे बालू तस्करी और हथियार संप्लाई से जुड़े मामलों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इससे पहले मीरा सिंह दो अप्रैल को ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में पेश हुई थीं।
ईडी ने उनकी उपस्थिति में उनके डिजिटल डिवाइस से डाटा निकाला था। डाटा निकालने का काम पूरा नहीं होने की वजह से मीरा सिंह को फिर से हाजिर होने का निर्देश दिया गया था।
इसे लेकर वो फिर से ईडी के समक्ष उपस्थित हुई हैं। बता दें कि ईडी ने 21 मार्च को तत्कालीन तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह और उसके करीबी मोहित नाथ शाहदेव के ठिकानों पर छापेमारी की थी।
इस दौरान कई दस्तावेज और इलेक्ट्रानिक डिवाइस जब्त किये गये थे। उनके मोबाइल चैट से खुलासा हुआ कि बालू तस्करी और हथियार सप्लाई से भी उनके तार जुड़े हैं।
इसे भी पढ़ें