नयी दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में शनिवार को दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कैलाश गहलोत से लगभग पांच घंटे पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दिल्ली आबकारी नीति अब रद्द हो चुकी है। नजफगढ़ से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक गहलोत (49) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में परिवहन, गृह और कानून मंत्री हैं।
ईडी ने इस मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार किया है। कैलाश गहलोत ने सुबह करीब साढ़े 11 बजे मध्य दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय में प्रवेश किया और वह करीब साढ़े चार बजे कार्यालय से निकले।
मंत्री ने कहा कि उन्होंने जांच एजेंसी के सभी सवालों का जवाब दिया।
इसे भी पढ़ें
टीएमसी नेता 2022 के विस्फोट मामले में पूछताछ के लिए फिर से एनआईए के समक्ष पेश नहीं हुए