ट्रेन के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए; 52 दिन में छठी घटना
रायबरेली, एजेंसियां। यूपी में एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश की गई। रायबरेली में डंपर के ड्राइवर ने रेलवे ट्रैक पर मिट्टी डाल दी। शुक्र था कि लोको पायलट की नजर उस पर पड़ गई। उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाया। 20 फीट पहले ट्रेन (04251) रोक दी।
धीमी गति से ट्रेन को सुरक्षित जगह पहुंचायाः
लोको पायलट संजीव कुमार और को-पायलट सौरभ सिंह ने ट्रैक से मिट्टी हटाई और धीमी गति से ट्रेन को आगे बढ़ाकर स्टेशन पर सुरक्षित पहुंचाया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रेलवे की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल की। रेलवे ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं। ट्रेन रायबरेली से कानपुर जा रही थी।
यूपी में लगातार हो रही ऐसी घटनाएः
पूरा मामला रघुराज सिंह रेलवे स्टेशन की क्रॉसिंग का है। यूपी में 52 दिन में ट्रेन पलटाने की साजिश की यह छठी घटना है।
इसे भी पढ़ें