रांची। ट्रेनों मे जनरल कोच की कमी के कारण आज भी लोग जानवरों की तरह सफर करने को मजबूर है।
ये दृश्य हटिया पटना इस्लामपुर ट्रेन का है। जहां लोग ट्रेन मे चारो तरफ खचा खच भरे दिख रहे है।
ट्रेन मे जगह नही मिलने के कारण लोग बाथरूम मे, ट्रेन के फर्श पर साथ ही समान रखने वाली ऊपर के जगहों पर भी बैठने को विवश हैं।
अगर आकड़ा देखा जाए तो हिंदुस्तान मे आज जनरल कोच मे सफर करने वाले यात्रियों की तादाद रिजर्वेशन मे सफर करने वालो से ज्यादा है।
वही ऐसी स्थिति इस लिए उत्पन होती है कि सुपर फ़ास्ट ट्रेनों मे जनरल कोच बहुत ही कम होते है, जबकि एसी वाले कोच कुछ सीटें खाली ही रह जाती हैं।
लोगों का कहना है कि रेलवे सभी ट्रेनों मे जनरल कोच की संख्या दूसरे कोच की तुलना में बढ़ा दे, तो समस्या काफी गद तक कम हो सकती है।
इससे इस तरह का दृश्य देखने को नही मिलेगा और आम जन को भी सफर मे सहूलियत होगी।
इसे भी पढ़ें
कोडरमा स्टेशन पर कोच अटेंडेंट ने यात्रियों को पीटा, 5 गिरफ्तार