DU Admission 2025: 2.65 लाख से ज्यादा आवेदन, सीटें सीमित, जल्द करें रजिस्ट्रेशन [More than 2.65 lakh applications, seats limited, register soon]

0
22

DU Admission 2025:

नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में यूजी एडमिशन का दूसरा चरण (Phase II) जारी है, जिसमें अब तक 2,65,213 से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कर लिया है। कुल 71,624 सीटें 69 कॉलेजों में उपलब्ध हैं, जो इस साल के लिए छात्रों के लिए सुनहरा अवसर हैं।

DU Admission 2025: रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 14 जुलाई

अभी भी जिन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, उनके लिए मौका खुला है। 14 जुलाई तक ऑनलाइन पोर्टल खुला रहेगा, जहां छात्र अपने रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ कॉलेज और कोर्स की प्रेफरेंस भी बदल सकते हैं। Phase I में 1,85,791 छात्रों ने पहले से ही आवेदन कर लिया था।

DU Admission 2025: महत्वपूर्ण तारीखें और प्रक्रिया

11 जुलाई तक Phase I के छात्रों को अपने विकल्प सुधारने का मौका मिलेगा।
15 जुलाई को पहली रैंक लिस्ट जारी की जाएगी।
16 जुलाई तक प्रेफरेंस में बदलाव संभव होगा।
19 जुलाई को पहली सीट अलोकेशन लिस्ट आएगी।
21 जुलाई तक छात्रों को अपनी सीट स्वीकार करनी होगी।
नया शैक्षणिक सत्र 1 अगस्त 2025 से शुरू होगा।

DU Admission 2025: कैसे करें एडमिशन?

छात्रों को CUET स्कोर तैयार रखना होगा और सोच-समझकर कोर्स और कॉलेज की प्राथमिकताएं भरनी होंगी। यूनिवर्सिटी ने ऑटो-एक्सेप्ट फीचर भी लॉन्च किया है, जिससे सीट जाने का खतरा कम हो जाएगा।अधिक जानकारी और अपडेट्स के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर विजिट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

DU Admission 2025: CUET UG स्कोर के आधार पर होगा दाखिला, जानें कब शुरु होगा एडमिशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here