DSP Abhay Prasad Yadav:
पटना, एजेंसियां। बिहार सरकार की तीनों जांच एजेंसियां ऐक्टिव हैं। इसी कड़ी में निगरानी बड़ी कार्रवाई की है। बीते गुरुवार को विशेष निगरानी इकाई, आर्थिक अपराध इकाई और निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने मिलकर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इसमें करोड़ों की संपत्ति बरामद की गई है।
डीएसपी पर अवैध एक करोड़जुटाने का आरोपः
विशेष निगरानी इकाई ने CID मद्य निषेध में DSP के पद पर कार्यरत अभय प्रसाद यादव के ठिकानों पर छापेमारी की। डीएसपी पर सेवा में रहते आय से 50 फीसदी से अधिक संपत्ति रखने का मामला दर्ज किया गया है। अभय प्रसाद के खिलाफ कोर्ट से तलाशी वारंट के आधार पर खगड़िया एवं पटना आवास और कार्यालय में तलाशी की गई। अभय प्रसाद यादव 1994 में पुलिस सेवा में आए। अपने सेवा कार्यकाल में इन्होंने कुल एक करोड़ 99 लाख रुपए अर्जित किये। इसमें 1 करोड़ रुपये का धन गलत तरिके से अर्जित करना दिखाया गया है।
करोड़ों की जमीन के मिले कागजातः
छापेमारी में DSP अभय प्रसाद यादव के ठिकानों से जमीन के कई कागजात मिले हैं। 9 सेल डीड जिसकी कीमत करोड़ों में है। 25 से अधिक किसान विकास पत्र हैं, जिसमें लाखों का निवेश किया गया है। 20 से अधिक बैंक खाते मिले हैं, जिस पर जांच किया जा रहा है। वहीं कई बैंकों के फिक्स डिपाजिट के कागजात मिले हैं। इसके अलावे खगड़िया में पांच कट्ठा से अधिक जमीन पर आलीशान 15 कमरे का तीन मंजिला मकान, 12 लाख से अधिक के सोना चांदी के आभूषण और 105000 नकदी बरामद किया गया है।
इसे भी पढ़ें
CBI: सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, रामगढ़ में 12 ठिकानों पर छापेमारी