Donald Trump: नाटो समिट में ट्रम्प बोले- ईरान बहादुरी से जंग लड़ा, उसे नुकसान से उबरने की जरूरत, इसलिए तेल बेचने से नहीं रोकूंगा [Trump said in NATO summit- Iran fought the war bravely, it needs to recover from the losses, so I will not stop it from selling oil]

0
63
Ad3

Donald Trump:

तेल अवीव, एजेंसियां। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नीदरलैंड्स में नाटो समिट के दौरान कहा कि ईरान ने जंग में बहादुरी दिखाई। वे ऑयल का कारोबार करते हैं। मैं चाहूं तो इसे रोक सकता हूं, लेकिन मैं ऐसा नहीं करना चाहता।
उन्होंने कहा कि ईरान को जंग के बाद नुकसान से उबरने के लिए ऑयल बेचने की जरूरत है। अगर चीन, ईरान से ऑयल खरीदना चाहता हैं तो हमें कोई दिक्कत नहीं है। ट्रम्प ने कहा कि ईरान और अमेरिका के बीच अगले हफ्ते बातचीत होगी।

Donald Trump: ट्रंप ने जताई उम्मीदः

इससे पहले मंगलवार को NATO समिट के लिए जाते वक्त भी ट्रम्प ने कहा था कि चीन अब ईरान से ऑयल खरीद सकता है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि चीन अमेरिका से भी ऑयल खरीदेगा।

Donald Trump: अन्य प्रतिबंध बरकरारः

हालांकि व्हाइट हाउस अधिकारी ने साफ किया था कि यह ईरान पर लगे अमेरिकी प्रतिबंधों में राहत का ऐलान नहीं था। बता दें कि ईरान-इजराइल में 12 दिन चली जंग के बाद ट्रम्प ने मंगलवार को सीजफायर का ऐलान किया था।

इसे भी पढ़ें

Israel Iran Ceasefire: इजराइल का ईरान पर हमले रोकने का ऐलान, ट्रम्प बोले- प्लीज अब सीजफायर न तोड़ें