कल देशभर के डॉक्टर नहीं करेंगे काम
कोलकाता, एजेंसियां। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या के विरोध में रेजिडेंट डॉक्टर्स ने फिर से हड़ताल शुरू की है।
फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन इंडिया (FORDA) ने 13 अगस्त को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मिलने के बाद हड़ताल खत्म कर दी थी। तब नड्डा ने उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया था।
अस्पताल में हंगामा और तोड़फोड़
बीते 14 अगस्त की देर रात करीब 1000 लोगों की भीड़ ने मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ की।
इसके बाद FORDA ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा करने में असफल रही है।
उधर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने भी शनिवार सुबह 6 बजे से रविवार सुबह 6 बजे तक हड़ताल का ऐलान किया है। इस दौरान इमरजेंसी को छोड़कर बाकी सर्विसेज बंद रहेंगी।
उपद्रवियों ने कॉलेज में हमला किया
14 अगस्त की देर रात उपद्रवियों की भीड़ मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में घुस गई। वहां रखी मशीनें उठाकर फेंकी, फर्नीचर में तोड़फोड़ की।
CCTV कैमरों को नुकसान पहुंचाया, पुलिस के वाहनों पर पत्थर फेंके। 15 पुलिसकर्मी घायल हो गए। 12 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि सेमिनार रूम में क्राइम सीन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
CBI ने 9 लोगों से पूछताछ की
रेप केस की जांच कर रही CBI ने मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टर, पूर्व सुपरिटेंडेंट, प्रिंसिपल और चेस्ट डिपार्टमेंट के हेड से भी पूछताछ की।
CBI ने पुलिस स्टेशन के इंचार्ज से भी बात की, जिस थानाक्षेत्र में यह मेडिकल कॉलेज आता है। CBI ने पीड़ित के माता-पिता से भी मुलाकात की।
एक CBI अफसर ने बताया कि जिन पेरेंट्स ने अपनी बेटी को इस तरह खोया है, उनसे बात करना मुश्किल था।
इसे भी पढ़ें